उत्तराखण्डः रुद्रपुर में बड़ा अग्निकाण्ड! क्रॉकरी के गोदाम से उठीं लपटें, रविन्द्रनगर में मची अफरा-तफरी
रुद्रपुर। ऊधम सिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर में आज उस समय हड़कंप मच गया, जब यहां रविन्द्रनगर में एक क्रॉकरी के गोदाम में आग धधक गयी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी। सूचना पर पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अग्निकाण्ड में गोदाम के आसपास बने घरों को भी नुकसान पहुंचा है। लोगों ने अपने घरों में रखा सामान घरों से बाहर निकाल लिया और फायर की टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवास विकास चौकी और ट्रांजिट कैंप थाने से पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गयी। इस दौरान सीओ सिटी निहारिका तोमर ने बताया कि आग लगने की सूचना पर रुद्रपुर फायर स्टेशन और पंतनगर फायर स्टेशन कीर टीम मौके पर पहुंची थी। आग पर काबू पा लिया गया है। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।