उत्तराखण्डः भगवानपुर विकासखंड में ब्लॉक अधिकारियों की बड़ी लापरवाही! कूड़े में तब्दील हुए लाखों की लागत से खरीदे ट्रैक्टर, किसी को खबर तक नहीं
रूड़की। भगवानपुर विकासखंड में ब्लॉक अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां कोरोना काल में विधायक निधि से खरीदे गए दस लाख से अधिक रुपयों की कीमत के दो नए ट्रैक्टर कूड़े के ढेर में तब्दील हो चुके हैं। इतना ही नहीं इन ट्रैक्टर पर अब कूड़े के साथ-साथ पेड़ पौधे तक उग आए हैं, लेकिन ब्लॉक अधिकारी इस मामले से पूरी तरह बेखबर बने हुए हैं। वहीं ब्लॉक के बीडीओ आलोक गार्गी ने कहा कि ट्रैक्टरों को जल्द काम में लाया जायेगा और उन्हें गांव-गांव में कूड़ा उठाने में लगाया जायेगा। हालांकि पिछले लंबे समय से एक खंडहर में खड़े यह नए ट्रैक्टर पूरी तरह से कूड़े में तब्दील हो रहे हैं। लगभग दस लाख की लागत से खरीदे गए इन ट्रैक्टरों का कोई वारिस नहीं है। फिलहाल ट्रैक्टर लावारिस हालत में दिखाई दे रहे हैं। यह ट्रैक्टर ऐसे स्थान पर खड़े हैं जिन पर जल्दी से किसी की नजर भी नहीं पड़ती। गौरतलब है कि कोरोना काल में ज्वालापुर से भाजपा विधायक सुरेश राठौर की विधायक निधि से डी.आई 22 चार लाख पच्चीस हजार और डी.आई 745 सोनालिका ट्रैक्टर छह लाख अस्सी हजार की कीमत से खरीदे गए थे जो आज बदहाल हो चुके हैं।