• Home
  • News
  • Uttarakhand: Campaign against drugs! 4 smugglers arrested with intoxicating injection and smack in Haldwani

उत्तराखण्डः नशे के खिलाफ अभियान! हल्द्वानी में नशीले इंजेक्शन और स्मैक के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार

  • Awaaz Desk
  • January 15, 2025 02:01 PM
Uttarakhand: Campaign against drugs! 4 smugglers arrested with intoxicating injection and smack in Haldwani

हल्द्वानी। नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में लालकुआं पुलिस और एसओजी की टीम ने चार तस्करों को लालकुआं क्षेत्र स्थित सुभाष नगर बैरियर से गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से भारी मात्रा में स्मैक और नशीली इंजेक्शन बरामद किए गए हैं। बरामद स्मैक की कीमत 15 लाख 60 हजार रुपए बताई जा रही है। इस मामले में एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि लालकुआं पुलिस और एसओजी ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 60 नशीले इंजेक्शन और 52 ग्राम स्मैक के साथ चार तस्करों को सुभाष नगर बैरियर पर चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है। तस्करों के खिलाफ लालकुआं कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। उन्होंने कहा कि ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के तहत जनपद को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत ये कार्रवाई की गई है। 


संबंधित आलेख: