उत्तराखण्डः टिहरी विस्थापित परिवार के बच्चों को हुई डीएमडी नामक बीमारी! इलाज में मदद के लिए विधायक कौशिक ने बढ़ाए हाथ
टिहरी। टिहरी विस्थापित कॉलोनी में रहने वाले दो बच्चे डीएमडी नामक बीमारी से ग्रसित हैं। बता दें कि इस बीमारी के चलते लोग चल फिर नहीं पाते। यही नहीं शौचालय तक जाने के लिए भी इन बच्चों को अपने माता-पिता का सहारा लेना पड़ता है। बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर माता-पिता बहुत चिंतित हैं क्योंकि इस बीमारी का इलाज कई करोड़ में होता है। अब ऐसे में हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने बच्चों के अभिभावकों को मदद करने का आश्वासन दिया है। विधायक मदन कौशिक के आश्वासन के बाद बच्चों के माता-पिता को एक उम्मीद मिली है कि उनके बच्चे एक दिन अपने पैरों पर खड़े हो सकेंगे। बच्चों के परिजनों ने विधायक कौशिक का आभार जताया है।