उत्तराखण्डः खटीमा में जन समस्याओं से रूबरू हुए सीएम धामी! निस्तारण के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश
खटीमा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरूवार को खटीमा के दौरे पर पहुंचे। इस दौरान भाजपाईयों ने उनका जोरदार स्वागत किया। रात्रि विश्राम के बाद उन्होंने आज शुक्रवार को कैंप कार्यालय लोहिया हेड में जनता से मुलाकात की। इस दौरान स्थानीय लोगों ने अपनी समस्याएं सीएम के समक्ष रखीं। जिस पर सीएम धामी ने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद सीएम धामी का काफिला चंपावत के लिए रवाना हो गया। इससे पहले बीजेपी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री धामी से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर दर्जा मंत्री अनिल कपूर डब्बू, जिलाध्यक्ष भाजपा कमल जिंदल, जिला महामंत्री सतीश गोयल, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा, एडीएम पंकज उपाध्याय, एसपी सिटी उत्तम सिंह, सीओ आरडी मठपाल, दान सिंह राणा, राजेश राणा सहित अनेक अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।