उत्तराखण्डः डीडीहाट में पूर्व ब्लॉक प्रमुख चुफाल ने किया पौधरोपण! बोले- पेड़ों से ही हमारा अस्तित्व, लोगों से की खास अपील

थल। विकासखंड डीडीहाट के नायायण नगर क्षेत्र के गावों में पूर्व ब्लाक प्रमुख हरेंद्र चुफाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देशव्यापी अभियान ‘एक पेड़ मां के नाम’ के अंतर्गत पौधारोपण कार्यक्रम के तहत फलदार, औषधि व बॉज, फल्याट, बॉस, रिंगाल के पौधरोपण किये। पूर्व ब्लाक प्रमुख ने कार्यक्रम में आये लोगों व ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सभी भी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस अभियान का हिस्सा बनें। साथ ही उन्होंने कहा कि पेड़-पौधों से ही हमारा अस्तित्व हैं। पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए हम सभी को यथासम्भव सतत् प्रयास करने होंगे। अपनी धरा को हरा-भरा रखने और पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए अधिक से अधिक पौधरोपण करें। साथ ही उनका संरक्षण भी। इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष भरत कन्याल, दीपक कन्याल, संजय कन्याल, भूपाल मेहता, आनन्द चौहान, कवींद्र भंडारी, धीरज जोशी, योगेश नगर कोटि, सहित स्वयं सहायता समूह की महिलाएं व विधालयों के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।