उपलब्धिः पैरामाउंट सेकेंडरी स्कूल रुद्रपुर के छात्र गणेश हाजरा का आवासीय बालक क्रीड़ा छात्रावास में हुआ चयन! स्कूल प्रबंधन ने दी शुभकामनाएं

रुद्रपुर। पैरामाउंट सेकेंडरी स्कूल के छात्र गणेश हाजरा का चयन आवासीय बालक क्रीड़ा छात्रावास, पौड़ी गढ़वाल के लिए हुआ है। इस उपलब्धि पर परिजनों और विद्यालय प्रबंधन ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। विद्यालय के संचालक रविन्द्र सिंह धामी ने बताया कि गणेश की मेहनत और उनके जुनून से उन्हें यह मुकाम मिला है और यहां से वह सफलता की नई ऊंचाईयों को छुएंगे। उन्होंने बताया कि गणेश हाजरा तीन बार स्कूल स्टेट चैंपियन में स्वर्ण पदक विजेता और लगातार तीन वर्षों तक जिला चैंपियन रहे हैं। उन्होंने कहा कि पैरामाउंट सेकेंडरी स्कूल हमेशा खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देता आया है और खेल के प्रति बच्चों की रूचि बढ़े इसके लिए प्रयासरत है। कहा कि आज का युवा वर्ग खेलों के जरिए अपना सुनहरा भविष्य लिख रहा है। उन्होंने कहा कि खेलों से न केवल शारीरिक विकास होता है, बल्कि इस क्षेत्र में जाकर हम अपने बच्चों का उज्जवल भविष्य बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र और प्रदेश की सरकार लगातार खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित कर रही है। वहीं गणेश ने परिजनों के साथ ही शिक्षकों का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन द्वारा उन्हें हमेशा सहयोग किया गया, जिसके चलते वह खेलों में आगे बढ़ते गए। इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष आनंद सिंह धामी, सचिव रविंद्र धामी, प्रबंधक सुनीता, प्रधानाचार्या हुमा एवं अध्यापकों ने गणेश को शुभकामनाएं दी हैं।