• Home
  • News
  • Uttarakhand: Kedarnath is covered in a blanket of snow! Reconstruction work has been halted, and life is passing in sub-zero temperatures.

उत्तराखण्डः केदारपुरी ने ओढ़ी बर्फ की चादर! पुनर्निर्माण कार्यों पर लगा ब्रेक, माइनस तापमान में कट रहा जीवन

  • Awaaz Desk
  • November 05, 2025 11:11 AM
Uttarakhand: Kedarnath is covered in a blanket of snow! Reconstruction work has been halted, and life is passing in sub-zero temperatures.

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम में सीजन की दूसरी बर्फबारी हुई है। अत्यधिक मात्रा में बर्फबारी होने से पुनर्निर्माण कार्यों पर भी ब्रेक लग गया है। बर्फबारी ने भारी वाहनों के पहिए भी जाम कर दिए हैं। ऐसे में धाम में अब निर्माण कार्यों को करना आसान नहीं है। वहीं आईटीबीपी के जवान माइनस तापमान में भी धाम की सुरक्षा में जुटे हुए हैं। केदारनाथ धाम में बर्फबारी होने से जहां धाम का तापमान माइनस में जाने लगा है, वहीं निचले इलाकों में भी ठंड बढ़ने लगी है। लोग सुबह और शाम के समय गर्म कपड़ों का इस्तेमाल करने लगे हैं। केदारपुरी ने बर्फ की चादर ओढ़ ली है। दो दिनों से धाम में बर्फबारी हो रही है। यहां एक फीट तक बर्फ जम गई है, जिस कारण पुनर्निर्माण कार्यों पर भी ब्रेक लग गया है। निर्माण कार्यों में लगे वाहनों के पहिये भी बर्फ में जाम हो गए हैं। धाम में ठंड का अत्यधिक प्रकोप भी बढ़ने लगा है। कपाट बंद होने के बाद धाम में पुनर्निर्माण कार्यों में जुटे मजदूरों के साथ ही सुरक्षा ड्यूटी में लगे आईटीबीपी के जवानों के अलावा कुछ साधु संत मौजूद हैं। अगर धाम में बर्फबारी का दौर लगातार जारी रहेगा तो पुनर्निर्माण कार्यों में जुटे मजदर नीचे सोनप्रयाग लौट आयेंगे और फिर अगले वर्ष निर्माण कार्यों को किया जाएगा।


संबंधित आलेख: