• Home
  • News
  • Uttarakhand: An unprecedented wave of faith and devotion swept through Haridwar on Kartik Purnima! The city echoed with chants of "Har Har Gange!"

उत्तराखण्डः कार्तिक पूर्णिमा पर हरिद्वार में उमड़ा श्रद्धा और भक्ति का अभूतपूर्व सैलाब! हर-हर गंगे के जयकारों से गूंज उठा शहर

  • Awaaz Desk
  • November 05, 2025 06:11 AM
Uttarakhand: An unprecedented wave of faith and devotion swept through Haridwar on Kartik Purnima! The city echoed with chants of "Har Har Gange!"

हरिद्वार। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आज बुधवार को हरिद्वार में आस्था का सैलाब उमड़ा हुआ है। यहां हरकी पैड़ी पर लाखों भक्तों ने स्नान किया। सुबह 3ः50 के बाद शुरू हुए गंगा स्नान में अब तक लाखों श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं। हर की पैड़ी से लेकर कुशावर्त, भीमगोड़ा, चंडी और रामघाट तक हर ओर भक्तों का सैलाब दिखाई दिया। दूरदराज़ राज्यों से आए श्रद्धालुओं ने मां गंगा के पवित्र जल में डुबकी लगाकर आत्मिक शांति और मोक्ष की कामना की। कहा जाता है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान से जीवन के समस्त दोष मिटते हैं और सौभाग्य की प्राप्ति होती है। गंगा तटों पर हर-हर गंगे और जय मां गंगे के जयकारों से वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो उठा। हजारों दीपों से सजी गंगा की धारा का दृश्य देखते ही बन रहा था। श्रद्धालुओं ने दीपदान कर परिवार के सुख-समृद्धि की कामना की और भगवान विष्णु व मां गंगा की पूजा-अर्चना की। 


संबंधित आलेख: