• Home
  • News
  • Uttarakhand: Max vehicle coming from Purnagiri to Tanakpur meets with accident! Screaming noise among the pilgrims

उत्तराखण्डः पूर्णागिरि से टनकपुर आ रहा मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त! तीथयात्रियों में मची चीख-पुकार

  • Awaaz Desk
  • January 01, 2025 12:01 PM
Uttarakhand: Max vehicle coming from Purnagiri to Tanakpur meets with accident! Screaming noise among the pilgrims

टनकपुर। बुधवार को टनकपुर में बड़ा हादसा हो गया, यहां एक तेज रफ्तार मैक्स टैक्सी ग्राम पंचायत गेंडाखाली में एक अन्य वाहन से टकराने के बाद रोड से नीचे खाई में गिर गयीं। टैक्सी में 18 तीर्थयात्री सवार थे। गनीमत रही की हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। मौके से टैक्सी चालक फरार बताया जा रहा हैं। 
जानकारी के अनुसार बुधवार को तीर्थयात्रीयो से भरा मैक्स वाहन पूर्णागिरि से टनकपुर को आ रहा था। ग्राम पंचायत गेंडाखाली के नजदीक किसी अन्य वाहन की टक्कर से वो सड़क के नीचे जा गिरा। जिस कारण तीर्थयात्रियों में अफरा तफरी मच गयी। घबराये यात्री टैक्सी से निकलकर बदहवाश अवस्था में सड़क पर पहुंचे। तब तक लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी। हादसे में सभी तीर्थयात्री सुरक्षित हैं। ग्रामीणों के अनुसार ओवर स्पीड में सरपट दौड़ते वाहन अक्सर दुर्घटना को दावत दें रहे हैं। पर्यावरण संरक्षण समिति की अध्यक्ष दीपा देवी सहित तमाम ग्रामीणों नें प्रशासन से वाहनों की ओवर स्पीड व ओवर लोडिंग पर नियंत्रण लगाये जाने की मांग की है। 


संबंधित आलेख: