• Home
  • News
  • Uttarakhand: Parade of Gajraj on the highway! Traffic stopped, chaos ensued

उत्तराखण्डः हाईवे पर गजराज की परेड! रूका ट्रैफिक, मची अफरा-तफरी

  • Awaaz Desk
  • January 09, 2025 06:01 AM
Uttarakhand: Parade of Gajraj on the highway! Traffic stopped, chaos ensued

देहरादून। बुधवार देर शाम देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर लच्छीवाला टोल प्लाजा के पास एक हाथी जंगल से निकलकर सड़क पर आ गया। इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। हाथी को सड़क पर देख ट्रैफिक रूक गया। गनीमत रही कि हाथी ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया और सड़क पार कर वापस जंगल में चला गया। घटना बुधवार देर शाम की है। बता दें कि टोल प्लाजा के पास हाथी कॉरिडोर रहा है। ऐसे में अक्सर हाथी टोल प्लाजा के पास आ जाता है। बुधवार को भी हाथी सड़क पर आ गया था। जंगल से निकलकर हाथी सड़क पर होता हुआ सड़क के दूसरी ओर जंगल में चला गया। टोल प्लाजा कर्मचारी अरूण कुमार ने बताया कि कई बार हाथी टोल प्लाजा के पास से सड़क क्रास करता है। बुधवार को बिना किसी को नुकसान पहुंचाए हाथी जंगल में चला गया था। वहीं लच्छीवाला के वन क्षेत्राधिकारी घनानंद उनियाल ने बताया कि सूचना मिलने पर स्टाफ मौके पर गया था। लेकिन तब तक हाथी में जंगल में चला गया।
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि घबराएं नहीं, सड़क पर हाथी दिखाई देने पर तत्काल विभाग को सूचना दें। उधरए अपर जौलीग्रांट के वार्ड पांच में जंगल गए एक पति.पत्नी को हाथी ने पटक पटककर मार डाला। 


संबंधित आलेख: