• Home
  • News
  • Uttarakhand: Politics heats up in Haridwar! Bajrang Dal opens front against BJP's new district president, makes serious allegations

उत्तराखण्डः हरिद्वार में गरमाई सियासत! बजरंग दल ने भाजपा के नए जिलाध्यक्ष के खिलाफ खोला मोर्चा, लगाए गंभीर आरोप

  • Awaaz Desk
  • March 21, 2025 07:03 AM
Uttarakhand: Politics heats up in Haridwar! Bajrang Dal opens front against BJP's new district president, makes serious allegations

हरिद्वार। हरिद्वार में इनदिनों खासी सियासत गरमाई हुई है। हैरानी की बात ये है कि यहां भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष के खिलाफ बजरंग दल ने मोर्चा खोला हुआ है। बजरंग दल से जुड़े कुछ पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने नए जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा का पुतला दहन किया। इस दौरान आशुतोष शर्मा के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उन पर गंभीर आरोप भी लगाए गए। बजरंग दल ने आशुतोष शर्मा को भू-माफिया बताते हुए उन पर जमीन कब्जाने का आरोप भी लगाया। बजरंग दल के नेता जीवेंद्र तोमर का आरोप है कि आशुतोष शर्मा ने बजरंग दल का प्रांत कार्यालय कब्जाने के लिए कोर्ट से स्टे लिया हुआ है। जीवेंद्र तोमर ने आशुतोष शर्मा को चैलेंज किया है कि यदि उनके पास उस जमीन का कोई वैध कागज हो तो वो मीडिया से सामने आकर दिखाएं और उस प्रॉपर्टी पर अपना हक जताएं। इसके अलावा भी जीवेंद्र तोमर ने बीजेपी के नए जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा पर कई गंभीर आरोप लगाए है। जीवेंद्र तोमर ने साफ कहा है कि वो आशुतोष शर्मा का विरोध करते है, जिन्हें बीजेपी ने हरिद्वार का जिलाध्यक्ष बनाया है। उन्होंने बीजेपी हाईकमान से तत्काल आशुतोष शर्मा को हरिद्वार के जिलाध्यक्ष पद से हटाने की मांग की है। यदि उनकी मांग नहीं मानी गई तो बजरंग दल के सभी कार्याकता सड़कों पर उतरकर अपनी बात रखेगे।


संबंधित आलेख: