दर्दनाकः हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा! मासूम बच्ची के ऊपर गिरा काउंटर, मौके पर ही हुई मौत

हरिद्वार। हरिद्वार से एक दुखद खबर सामने आई है, यहां रेलवे स्टेशन पर हुए दर्दनाक हादसे में एक मासूम बच्ची की मौत हो गयी। घटना के बाद मृतक बच्ची के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार बच्ची रेलवे स्टेशन के एक खाली काउंटर पर झूलने की कोशिश कर रही थी, तभी अचानक काउंटर उसके ऊपर गिर पड़ा। गंभीर चोट लगने के कारण बच्ची ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि बच्ची अपने माता-पिता के साथ एम्स ऋषिकेश से लौट रही थी। मृतक बच्ची की मां किडनी रोग से पीड़ित हैं और उनका इलाज एम्स में चल रहा है। परिवार रेलवे स्टेशन पर अपनी अगली ट्रेन का इंतजार कर रहा था, तभी यह हादसा हो गया। रेलवे प्रशासन और स्थानीय अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है। वहीं स्टेशन पर सुरक्षा उपायों की अनदेखी को लेकर सवाल उठ रहे हैं।