• Home
  • News
  • Uttarakhand: Thieves again challenge the police in Rudrapur! Raid on medical store, stole cash and laptop

उत्तराखण्डः रुद्रपुर में चोरों ने फिर दी पुलिस को चुनौती! मेडिकल स्टोर पर बोला धावा, नकदी और लैपटॉप पर किया हाथ साफ

  • Awaaz Desk
  • January 05, 2025 06:01 AM
Uttarakhand: Thieves again challenge the police in Rudrapur! Raid on medical store, stole cash and laptop

रुद्रपुर। रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में बीते दिनों हुई चोरियों का पुलिस अब तक खुलासा भी नहीं कर पाई थी कि चोरों ने एक बार फिर से पुलिस को चुनौती दी है। शनिवार देर रात चोरों ने नैनीताल रोड स्थित मेडिकल स्टोर को निशाना बनाकर उसमें रखी 15,000 की नकदी, एक लैपटॉप और सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर चोरी कर लिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है। बताया जा रहा है नैनीताल रोड पर संजीव कुमार कामरा की प्रियंका मेडिकल स्टोर नाम से दुकान है। जिसमें अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की वारदात का अंजाम दिया गया है। चोरों ने दुकान के ताले तोड़कर दुकान में रखी 15,000 रुपए की नकदी, एक लैपटॉप और सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर को चोरी लिया है। रुद्रपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय जुनेजा ने कहा कि पिछले माह हुई चोरी का पुलिस अब तक खुलासा भी नहीं कर पाई है कि एक बार फिर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही चोरी की घटनाओं का खुलासा नहीं होगा तो व्यापार मंडल द्वारा पुलिस के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जाएगा।


संबंधित आलेख: