उत्तराखण्डः हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ काशीपुर में उबाल! बांग्लादेश के प्रधानमंत्री का पुतला फूंका
काशीपुर। बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के साथ हो रहे अत्याचारों के विरोध में शहर के लोगों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है। आज धर्मयात्रा महासंघ के बैनर तले महाराणा प्रताप चौक पर प्रदर्शनकारियों ने जोरदार नारेबाजी की और बांग्लादेश के प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया। इस दौरान जय श्रीराम के जयकारों से चौक गूंज उठा। इस मौके पर प्रदर्शनकारियों ने हिंदुओं के अधिकारों की सुरक्षा की मांग की। धर्मयात्रा महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री कृष्ण कुमार अग्रवाल ने कहा कि बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं के नरसंहार और धार्मिक स्थलों के अपमान पर भारत सरकार को सख्त कदम उठाने चाहिए। यह अत्याचार सहन नहीं किया जाएगा। यदि स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो आंदोलन और तेज होगा। हिंदू समाज अपने भाई-बहनों के साथ हो रहे इस अन्याय को चुपचाप नहीं देखेगा। प्रदर्शनकारियों ने भारत सरकार से अपील की, कि वह इस मामले को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाए और बांग्लादेश पर दबाव बनाए ताकि वहां अल्पसंख्यकों को न्याय मिल सके। विरोध प्रदर्शन के दौरान क्षेत्र में भारी भीड़ उमड़ी, जिसे देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। प्रदर्शनकारियों ने यह भी चेतावनी दी कि यदि हिंदुओं के साथ अन्याय बंद नहीं हुआ तो वे और बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे।