उत्तराखण्डः गुवाहाटी से लापता युवक पहुंचा ऋषिकेश ट्रांजिट कैंप! पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल, परिजनों ने जताया आभार

ऋषिकेश। चारधाम यात्रा को लेकर उत्तराखण्ड पुलिस महकमा अलर्ट है। इस दौरान यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस 24 घंटे काम कर रही है। इसी क्रम में ऋषिकेश स्थित ट्रांजिट कैंप में भी पुलिस द्वारा न केवल यात्रियों की मदद की जा रही है, बल्कि यात्रा के दौरान भटके लोगों को अपनो से भी मिलाया जा रहा है। विगत 21 मई को अभिजीत देय द्वारा सूचना दी गयी थी कि उसका बडा भाई विश्वजीत देय पुत्र मानिक देय, निवासी गुवाहाटी थाना फाटासी आबाडी, जिला कामूर, आसाम जो पिछले एक महीने पहले गुवाहाटी से गायब हो गया था। इस दौरान शिकायती द्वारा उसका फोटो भी भेजा गया।
बताया कि उक्त विश्वजीत देय चारधाम ट्रांजिट कैंप ऋषिकेश मे देखा गया है। सूचना पर ट्रांजिट कैंप प्रभारी निखिलेश सिंह बिष्ट द्वारा अपनी टीम के साथ गुमशुदा विश्वजीत की तलाश शुरू की गयी। काफी खोजबीन के बाद पुलिस को सफलता मिली और विश्वजीत देय को देहरादून रोड दुर्गा मंदिर से बरामद कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक विश्वजीत देय दिमागी रूप से अस्वस्थ है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया और परिजनों को इसकी सूचना दे दी गयी। उधर भाई के मिलने पर अभिजीत देय उत्तराखण्ड पुलिस का आभार जताया। पुलिस टीम में म.उ.नि. आरती कलूडा, कांस्टेबल मुकेश कुमार रहे।