• Home
  • News
  • Uttarakhand: Bullying by a female police officer and guard! Journalist beaten up in Doon Hospital, matter reaches the police

उत्तराखण्डः महिला पुलिसकर्मी और गार्ड की दबंगई! दून अस्पताल में पत्रकार के साथ मारपीट, पुलिस तक पहुंचा मामला

  • Awaaz Desk
  • March 08, 2025 10:03 AM
Uttarakhand: Bullying by a female police officer and guard! Journalist beaten up in Doon Hospital, matter reaches the police

देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के दून अस्पताल में पत्रकार के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक बीती रात पत्रकार और उसका एक साथी प्रेस क्लब से अपने घर जा रहा था, जहां रास्ते में दून अस्पताल की इमरजेंसी के बाहर उसने लड़ाई होते देखी। इस दौरान वे लोग वहां वीडियो बनाने लगे। इसपर वहां मौजूद महिला पुलिसकर्मी और अस्पताल में मौजूद गार्ड द्वारा पत्रकार के साथ मारपीट की गई, जिसकी शिकायत पत्रकार ने कोतवाली नगर में की। जिसपर कोतवाली नगर प्रभारी चंद्रभान सिंह ने कार्यवाही का भरोसा दिया। वहीं दून अस्पताल के सीएमएस डॉ. रविंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आया है। इस प्रकार की घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गार्ड को रिप्लेस किया जाएगा। वहीं अस्पताल में मौजूद सभी गार्ड को आचरण का पाठ भी पढ़ाया जाएगा। बता दें कि दून अस्पताल में ये कोई पहला मामला नहीं है अक्सर यहां तैनात गार्ड लोगों के साथ बदतमीजी करते नज़र आते हैं।


संबंधित आलेख: