• Home
  • News
  • A new upheaval in Uttarakhand politics: Suresh Rathore accuses Urmila Sanawar of blackmailing him for 50 lakh rupees! Calling her a Congress agent, he demands a call detail investigation and her arrest.

उत्तराखण्ड की राजनीति में नया भूचालः सुरेश राठौर का उर्मिला सनावर पर 50 लाख की ब्लैकमेलिंग का आरोप! कांग्रेस का एजेंट बताते हुए कॉल डिटेल जांच और गिरफ्तारी की मांग

  • Awaaz Desk
  • December 25, 2025 09:12 AM
A new upheaval in Uttarakhand politics: Suresh Rathore accuses Urmila Sanawar of blackmailing him for 50 lakh rupees! Calling her a Congress agent, he demands a call detail investigation and her arrest.

हरिद्वार। उर्मिला सनावर के सनसनीखेज दावों के बाद अंकिता भंडारी हत्याकाण्ड मामला फिर से खासा चर्चाओं में आ गया है। इस मामले को लेकर जहां सियासी बवाल हो रहा है, वहीं एक बड़ी बहस छिड़ गयी है। इस बीच वायरल ऑडियो-वीडियो से मचे सियासी बवाल पर पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने एक बार फिर सफाई दी है। सुरेश राठौर ने हरिद्वार में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए उर्मिला सनावर पर बड़े आरोप लगाए हैं। उन्होंने उर्मिला सनावर पर उन्हें ब्लैकमेल कर 50 लाख रुपए ऐंठने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि ब्लैकमेल करने के बाद भी उर्मिला सनावर बाज नहीं आ रही हैं। सुरेश राठौर ने उर्मिला को कांग्रेस का एजेंट बताते हुए उर्मिला और कांग्रेस नेताओं की कॉल डिटेल की जांच की मांग की है। सुरेश राठौर ने कहा कि उर्मिला सनावर को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा वे खुद भी हर तरह की जांच के लिए तैयार हैं। वहीं पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने अभिनेत्री उर्मिला सनावर पर सार्वजनिक मंचों और सोशल मीडिया पर उनकी छवि खराब करने का आरोप लगाया है। राठौर ने कहा यदि वह वास्तव में उनकी पत्नी हैं तो न्यायालय का दरवाजा खटखटाएं। न कि सोशल मीडिया के माध्यम से चरित्र हनन करें। उन्होंने आरोप लगाया कि उर्मिला सनावर उनके परिवार को तोड़ने और उनकी सामाजिक व राजनीतिक छवि को नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर रही हैं। सुरेश राठौर ने पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की। उन्होंने कहा यदि मोबाइल और कॉल डिटेल की जांच की जाएगी तो कांग्रेस से जुड़े लोगों के नाम सामने आएंगे। उर्मिला सनावर को कांग्रेस के टूल के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है।


संबंधित आलेख: