• Home
  • News
  • Uttarakhand: Christmas celebrations galore in Nainital! Celebrated at Asia's oldest Methodist church, the lake city thronged with tourists.

उत्तराखण्डः नैनीताल में क्रिसमस की धूम! एशिया के सबसे पुराने मैथोडिस्ट चर्च में मनाया गया पर्व, पर्यटकों से गुलजार हुई सरोवर नगरी

  • Awaaz Desk
  • December 25, 2025 10:12 AM
Uttarakhand: Christmas celebrations galore in Nainital! Celebrated at Asia's oldest Methodist church, the lake city thronged with tourists.

नैनीताल। नैनीताल में एशिया के सबसे पुराने मैथोडिस्ट चर्च में क्रिसमस का सेलिब्रेशन धूमधाम से किया गया। इस दौरान ब्रिटिश काल में बने मैथोडिस्ट चर्च और फ्रांसिस चर्च को दुल्हन की तरह सजाया गया है। देर रात चर्चों में प्रभु ईशु के जन्म की परंपरा को निभाया गया। यूं तो सरोवर नगरी झीलों के शहर के नाम से जानी जाती है, लेकिन यहां के चर्च भी खास पहचान रखते हैं। आज सुबह से ही चर्चों में प्रार्थना का दौर चल रहा है। मल्लीताल के एतिहासिक मैथोडिस्ट चर्च में भारी संख्या में ईसाई समुदाय के अलावा अन्य धर्म के लोग प्रार्थना के लिये पहुंच रहे हैं। इस दौरान लोगों ने प्रभु ईशू को प्रार्थना कर याद किया। वहीं क्रिसमस के मौके पर भारी संख्या में पर्यटक भी यहां पहुंचे हैं, ऐसे में सरोवर नगरी पर्यटकों से गुलजार नजर आ रही है। इस दौरान देश-दुनिया को प्रेम का संदेश देते हुए विश्व शांति और खुशहाली के लिए प्रार्थना की गई। 


संबंधित आलेख: