उत्तराखण्ड सरकार का बड़ा ऐलान! गुरु गोविंद सिंह जयंती पर 27 दिसंबर को पूरे प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश
देहरादून। गुरु गोविंद सिंह जयंती के मौके पर उत्तराखण्ड में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इसको लेकर एक आदेश भी जारी किया गया है। आदेश के मुताबिक आगामी 27 दिसंबर, शनिवार को प्रदेश में सभी स्कूल और दफ्तर बंद रहेंगे। सचिव विनोद कुमार सुमन की ओर से जारी आदेश में 27 दिसंबर को प्रदेश में सभी शासकीय, अशासकीय कार्यालय, शैक्षिक संस्थानों और विद्यालयों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
