• Home
  • News
  • Christmas celebrations illuminate the nation and the world: Prime Minister Modi arrives at the Cathedral Church and participates in prayers, with Rahul Gandhi also sharing a video.

क्रिसमस की धूम से जगमगाई देश-दुनियाः कैथेड्रल चर्च पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी! प्रार्थना में हुए शामिल, राहुल गांधी ने भी साझा किया वीडियो

  • Awaaz Desk
  • December 25, 2025 09:12 AM
Christmas celebrations illuminate the nation and the world: Prime Minister Modi arrives at the Cathedral Church and participates in prayers, with Rahul Gandhi also sharing a video.

नई दिल्ली। दुनियाभर में आज क्रिसमस का पर्व बड़ी धूम धाम से मनाया जा रहा है। इस दौरान भारत में भी क्रिसमस की धूम देखने को मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह दिल्ली के कैथेड्रल चर्च ऑफ द रिडेम्पशन पहुंचे। यहां वह ईसाई समुदाय के साथ प्रार्थना में शामिल हुए। इसमें दिल्ली और उत्तर भारत के ईसाई समुदाय के बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। वहीं दिल्ली के बिशप रेव्ह डॉ. पॉल स्वरूप ने पीएम मोदी के लिए विशेष प्रार्थना की। पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, दिल्ली में कैथेड्रल चर्च ऑफ द रिडेम्पशन में क्रिसमस की सुबह की प्रार्थना में हिस्सा लिया। इस प्रार्थना सभा में प्रेम, शांति और करुणा का शाश्वत संदेश झलका। क्रिसमस की भावना हमारे समाज में सद्भाव और सद्भावना को प्रेरित करे। इससे पहले उन्होंने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और आशा व्यक्त की कि ईसा मसीह की शिक्षाएं समाज में सद्भाव को और मजबूत करती रहेंगी। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, शांति, करुणा और आशा से भरे आनंदमय क्रिसमस की सभी को शुभकामनाएं। ईसा मसीह की शिक्षाएं हमारे समाज में सद्भाव को सुदृढ़ करें। वहीं कांग्रेस राहुल गांधी ने भी एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह क्रिसमस ट्री के पास खड़े नजर आ रहे हैं। उन्होंने लिखा है कि सभी को क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं। यह त्योहार आपके जीवन में खुशियां, आनंद और समृद्धि लाए और प्रेम और करुणा से भर दे।


संबंधित आलेख: