• Home
  • News
  • Ankita Bhandari murder case in the news again! Urmila Sanawar's new video sparks political turmoil, raising questions about BJP state president Mahendra Bhatt.

अंकिता भंडारी हत्याकांड फिर चर्चा में! उर्मिला सनावर के नए वीडियो से बढ़ी राजनीतिक हलचल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट पर भी उठाए सवाल

  • Awaaz Desk
  • December 25, 2025 08:12 AM
Ankita Bhandari murder case in the news again! Urmila Sanawar's new video sparks political turmoil, raising questions about BJP state president Mahendra Bhatt.

देहरादून। भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर की दूसरी पत्नी उर्मिला सनावर सोशल मीडिया पर लगातार सनसनीखेज दावे कर रही हैं। अंकिता भंडारी हत्याकाण्ड में पहले ‘गट्टू’, फिर वरिष्ठ भाजपा नेता दुष्यंत कुमार गौतम का नाम लेकर उन्होंने प्रदेश की सियासत गरमा दी है। सोशल मीडिया पर उनके तमाम वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं और अंकिता भंडारी हत्याकाण्ड को लेकर फिर से एक बड़ी बहस छिड़ गयी है। इस दौरान जहां लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है, वहीं उत्तराखण्ड में तमाम राजनीतिक दल सड़कों पर उतरकर भाजपा सरकार से सवाल पूछ रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से उर्मिला सनावर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। हाल ही में उन्होंने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट को लेकर भी कई बड़ी बातें की हैं। हांलाकि आवाज इंडिया किसी भी प्रकार के दावों की पुष्टि नहीं करता है, लेकिन जिस प्रकार से उर्मिला सनावर एक के बाद एक वीडियो बनाकर सनसनीखेज दावे कर रही हैं, उससे प्रदेश की सियासत में बड़ा भूचाल आता दिख रहा है। उर्मिला सनावर ने अपने हालिया लाइव वीडियो में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट पर भी सवाल खड़े किए हैं। 

देहरादून और हरिद्वार में एफआईआर दर्ज
अंकिता हत्याकांड में वायरल ऑडियो-वीडियो के मामले में पूर्व विधायक सुरेश राठौर और उर्मिला सनावर के खिलाफ देहरादून और हरिद्वार में दो प्राथमिकी दर्ज कराई गई हैं। हरिद्वार में गौतम शिरोमणि गुरु रविदास शिव महापीठ और संत शिरोमणि गुरु रविदास अखाड़ा भारत से जुड़े पदाधिकारी डॉ. धर्मेंद्र कुमार की ओर से बहादराबाद थाने में तहरीर दी गई है।


संबंधित आलेख: