• Home
  • News
  • Law and order in Nainital is in serious trouble: An out-of-control car runs over three laborers walking on the roadside; an unidentified policeman is accused.

नैनीताल में कानून व्यवस्था पर बड़ा सवालः बेकाबू कार ने सड़क किनारे चल रहे तीन मजदूरों को रौंदा, अज्ञात पुलिसकर्मी पर लगे आरोप

  • Awaaz Desk
  • December 25, 2025 08:12 AM
Law and order in Nainital is in serious trouble: An out-of-control car runs over three laborers walking on the roadside; an unidentified policeman is accused.

नैनीताल। नैनीताल में सोमवार सुबह एक सनसनीखेज हिट एंड रन की घटना सामने आई है, जिसने शहर की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। तल्लीताल क्षेत्र में फांसी गदेरे के पास ढांठ (गांधी चौक) की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे पैदल जा रहे मजदूरों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में मोहन राम, बिहारी लाल और राजू गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। चिकित्सकों के अनुसार घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि वाहन की रफ्तार बेहद तेज थी, जिससे आसपास मौजूद कई लोग बाल-बाल बच गए। आरोप है कि कार चला रहा व्यक्ति पुलिस का जवान था, जो हादसे के बाद वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी पुलिस कर्मी को पकड़ लिया गया है तथा उसका मेडिकल परीक्षण करा दिया गया है। फिलहाल पूरे मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर कार्रवाई की जाएगी। यह हादसा सुबह करीब 10 बजे का बताया जा रहा है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने निष्पक्ष जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।


संबंधित आलेख: