बिहारः सीएम नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान! सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण, युवा आयोग के गठन को मंजूरी

पटना। बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में जहां सियासी हलचल तेज हो गयी है, वहीं प्रदेश सरकार जनहित से जुड़े बड़े-बड़े फैसले ले रही है। इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिला आरक्षण को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। नीतीश कुमार ने घोषणा की है कि बिहार राज्य की मूल निवासी महिलाओं को अब राज्य की सभी सरकारी सेवाओं, संवर्गों और सभी स्तरों के पदों पर सीधी नियुक्ति में 35 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। यह आरक्षण सभी प्रकार की सरकारी नौकरियों पर लागू होगा। इसके अलावा नीतीश कुमार ने बिहार युवा आयोग के गठन का भी ऐलान किया है। एक्स पर शेयर एक पोस्ट में नीतीश ने लिखा कि मुझे यह बताते हुए बड़ी खुशी हो रही है कि बिहार के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने, उन्हें प्रशिक्षित करने तथा सशक्त और सक्षम बनाने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने बिहार युवा आयोग के गठन का निर्णय लिया है और आज कैबिनेट की ओर से बिहार युवा आयोग के गठन की मंजूरी भी दे दी गई है। उन्होंने लिखा कि समाज में युवाओं की स्थिति में सुधार और उत्थान से संबंधित सभी मामलों पर सरकार को सलाह देने में इस आयोग की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। युवाओं को बेहतर शिक्षा और रोजगार सुनिश्चित करने के लिए सरकारी विभागों के साथ यह आयोग कोऑर्डिनेट भी करेगा।