• Home
  • News
  • Nainital: Vice Chancellor inspected the work being done in DSB campus! Also looked at the possibilities of building a meeting hall

नैनीतालः कुलपति ने किया डीएसबी परिसर में हो रहे कार्यों का निरीक्षण! मीटिंग हॉल बनाने की संभावनाओं को भी देखा

  • Awaaz Desk
  • July 08, 2025 10:07 AM
Nainital: Vice Chancellor inspected the work being done in DSB campus! Also looked at the possibilities of building a meeting hall

नैनीताल। डीएसबी परिसर में आज कुलपति प्रो. दिवान एस. रावत ने गणित विभाग, योग विभाग, वर्कशॉप के कार्यों का निरीक्षण किया तथा कार्यों को शीघ्र संपन्न करने के निर्देश दिए। प्रो. रावत ने इतिहास विभाग के हिमालयन म्यूज़ियम में हो रहे कार्यों का भी निरीक्षण किया। साथ ही एएन सिंह हॉल के ऊपर मीटिंग हॉल बनाने की संभावनाओं को भी देखा। कुलपति ने बॉटनी में क्लास रूम तथा फॉरेस्ट्री के कार्यों सहित एनसीसी के शूटिंग रेंज तथा पार्किंग हेतु भी निरीक्षण किया। इस दौरान विभागाध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नंदा बल्लभ पालीवाल, सचिव विपिन चंद्रा, आनंद रावत, डॉ. कुबेर गिनती, डॉ. पीएस अधिकारी, डॉ. दीपक मेलकानी आदि शामिल रहे। वहीं डीएसबी परिसर में आज संस्कृत  विभाग की डॉ. नीता आर्य की माता तथा वनस्पति विज्ञान विभाग की राधा बिष्ट की सास के निधन पर शोक सभा हुई, तथा दिवंगत को श्रद्धांजलि दी गई।


संबंधित आलेख: