• Home
  • News
  • Uttarakhand: Rain wreaking havoc! Moksha river in spate, villagers in panic

उत्तराखण्डः कहर बरपा रही बारिश! उफान पर आई मोक्ष नदी, दहशत में आए ग्रामीण

  • Awaaz Desk
  • July 08, 2025 08:07 AM
Uttarakhand: Rain wreaking havoc! Moksha river in spate, villagers in panic

चमोली। उत्तराखण्ड में एक बार फिर बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने आज कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं पहाड़ी इलाकों में हो रही मूसलाधार बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। जगह-जगह से भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं। बीते देर रात चमोली के नंदानगर विकासखंड क्षेत्र में कई जगहों पर अतिवृष्टि की घटना देखने को मिली है। यहां भारी बारिश से हुई अतिवृष्टि से खासा नुकसान हुआ है। वहीं स्थानीय लोग इसे बादल फटना कह रहे हैं जबकि प्रशासन अतिवृष्टि मान रहा है। बता दें कि इस अतिवृष्टि का असर संपूर्ण मोख वैली में हुआ है, यहां मोक्ष नदी के समीप बसा गांव सेरा भी खतरे के जद में आ गया है। बताया जा रहा है कि सड़कें भी जगह जगह जमींदोज हो गई है। जिससे संपूर्ण घाटी का बाजार से संपर्क टूट गया है। वहीं नंदानगर विकासखंड में मोक्ष नदी उफान पर आने से सेरा गांव में नुकसान की खबर है और कई घरों में पानी घुस गया। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने रात्रि में सुरक्षित स्थानों पर शरण ली।


संबंधित आलेख: