बागेश्वर उपचुनाव में कांग्रेस को लगा झटका! भाजपा की पार्वती दास को मिली जीत
उत्तराखंड के बागेश्वर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतगणना संपन्न हो गई है. इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास ने जीत दर्ज कर ली है। इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर देखने को मिली। वहीं बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास की जीत के बाद बीजेपी कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं। साथ ही सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास को जीत के लिए बधाई दी हैं। सीएम धामी ने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा कि बाबा बागनाथ की पवित्र भूमि बागेश्वर की देवतुल्य जनता को भारतीय जनता पार्टी पर पुनः विश्वास जताने पर हृदयतल से आभार।
बता दें कि वहीं पहले राउंड में कांग्रेस के बसंत कुमार 754 वोट से आगे चल रहे थे. जबकि बीजेपी की पार्वती देवी 2191 मतों से दूसरे नंबर थी। जिसके बाद पार्वती दास कांग्रेस के बसंत कुमार से आगे चल रही हैं। वहीं तीसरे नंबर में यूकेडी के अर्जुन कुमार दास चल रहे। जिसके बाद दूसरे राउंड में पार्वती देवी बसंत कुमार से आगे निकल गई। वहीं तीसरे राउंड में बीजेपी कांग्रेस प्रत्याशी से एक वोट आगे थी। वहीं चौथे राउंड में बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास 10099 वोट मिले हैं। जबकि कांग्रेस के बसंत कुमार 9623 वोटों से दूसरे नंबर पर रहे। मतगणना स्थल पर मौजूद पुलिसकर्मी और अधिकारीपांचवें राउंड में बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास कांग्रेस प्रत्याशी से 1091 वोट मिले। वहीं छठे राउंड का भी रुझान सामने आ गए हैं। छठे राउंड में बीजेपी प्रयाशी पार्वती दास को 15253 वोट पडे़ हैं। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार को 13553 वोट मिले हैं। पार्वती दास छठे राउंड में बसंत कुमार से आगे रही। सातवें राउंड में बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास को 18299 वोट मिले हैं। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार को 16757 मत मिले हैं। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी से पार्वती दास सातवे राउंड में भी आगे चल रही हैं। आठवें राउंड में बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास को 20850 वोट मिले हैं। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार को 18673 मत मिले हैं। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी से पार्वती दास आठवें राउंड में भी आगे चल रही है। 9वें राउंड में बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास को 23420 वोट मिले हैं। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार को 21159 मत मिले हैं। वहीं बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास कांग्रेस प्रत्याशी 9वें राउंड में भी आगे चल रही है। वहीं उपचुनाव में लोगों ने नोटा का भी जमकर प्रयोग किया है। अभी तक 903 लोगों ने नोटा का बटन दबाया है।10वें राउंड में बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास को 25094 वोट मिले हैं जबकि कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार को 23053 मत मिले हैं।
वहीं बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास कांग्रेस प्रत्याशी से आगे चल रही हैं। अभी तक 968 लोगों ने नोटा का बटन दबाया है। 11वें राउंड में बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास को 27123 वोट मिले हैं जबकि कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार को 24864 मत मिले हैं। वहीं बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास कांग्रेस प्रत्याशी से आगे चल रही हैं। अभी तक 1060 लोगों ने नोटा का बटन दबाया है। 12वें राउंड में बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास को 29101 वोट मिले हैं जबकि कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार को 26751 मत मिले हैं। वहीं बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास कांग्रेस प्रत्याशी से 2350 वोट से आगे चल रही हैं। अभी तक 1125 लोगों ने नोटा का बटन दबाया है। 13वें राउंड में बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास को 31411 वोट मिले हैं जबकि कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार को 28685 मत मिले हैं। अभी तक 1189 लोगों ने नोटा का बटन दबाया है। वहीं बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास कांग्रेस प्रत्याशी से 2726 वोट से आगे चल रही हैं। 14वें राउंड में बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास को 32466 वोट मिले हैं जबकि कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार को 30145 मत मिले हैं। वहीं बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास कांग्रेस प्रत्याशी से 2321 वोट से जीत दर्ज कर ली है। वहीं इस चुनाव में 1232 लोगों ने नोटा का बटन दबाया है। उत्तराखंड क्रांति दल के प्रत्याशी को 838 मत पड़े. वहीं उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के प्रत्याशी को 263 मतों से संतोष करना पड़ा. वहीं समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को 626 वोट पड़े.गौर हो कि पूर्व में बागेश्वर उपचुनाव की मतगणना को लेकर जिला निर्वाचन और प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। वहीं जिला निर्वाचन और प्रशासन ने मतगणना के लिए 14 टेबलें लगाई गई हैं। आज सुबह आठ बजे से मतगणना जारी है। जिस पर पूरे प्रदेश की नजर बनी रहेगी। वहीं मतगणना के लिए बीडी पांडे कैंपस परिसर को केंद्र बनाया गया है। मतगणना 14 टेबलों में 14 राउंड में होगी बैलेट पेपर की मतगणना अलग से की जाएगी। उसके लिए भी प्रशिक्षण दिया जा चुका है। उन्होंने कहा कि सुबह 6 बजे सभी कर्मचारी मतगणना के लिए पहुंच चुके थे. उनके द्वारा भी लगातार निरीक्षण किया रहा है. वहीं आज सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो जाएगा। बागेश्वर विधानसभा सीट पूर्व विधायक चंदन राम दास के निधन के बाद खाली हुई थी। वोटिंग संपन्न होने के बाद आज मतगणना हो रही है। इस सीट पर कुल पांच उम्मीदवार मैदान में हैं। कांग्रेस की तरफ से बसंत कुमार और बीजेपी ने पार्वती देवी को मैदान में उतारा है।