उत्तरकाशी में फिर आया भूकंप! आधी रात को मची हलचल, दहशत में घरों से बाहर निकले लोग

देहरादून। उत्तरकाशी में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस हुए हैं, जिससे लोग दहशत में आ गए हैं। खबरों के मुताबिक देर रात करीब एक बजकर 40 मिनट पर भूकंप का तेज झटका आया। इसके बाद लोग आनन-फानन में घरों से बाहर निकल आए। रिक्टर स्केल पर तीव्रता 2.5 मापी गई। भूकंप का केंद्र जिला मुख्यालय से सटे जसपुर गांव के समीप था। आईएमडी से प्राप्त जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र जमीन की सतह से 5 किमी. अंदर था। जिसमे वर्तमान समय में किसी प्रकार की क्षति की सूचना प्राप्त नहीं हुई है। बता दें कि उत्तरकाशी में इससे पहले भी भूकंप के झटके महसूस हुए थे।