• Home
  • News
  • Nainital: Dead body found near temple in Sukhatal lake! Sensation spread in the area, police expressed this apprehension

नैनीतालः सूखाताल झील में मंदिर के समीप मिला शव! इलाके में फैली सनसनी, पुलिस ने जताई ये आशंका

  • Awaaz Desk
  • December 29, 2024 08:12 AM
Nainital: Dead body found near temple in Sukhatal lake! Sensation spread in the area, police expressed this apprehension

नैनीताल। नैनीताल से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां सूखाताल झील में मंदिर के समीप अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार आज किसी ने सूखाताल में मंदिर के समीप एक शव देखा। शव मिलने की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना पर मल्लीताल पुलिस मौके पर पहुंच गयी। सीओ प्रमोद कुमार ने बताया कि शव में किसी प्रकार के चोट के कोई निशान नही मिले है। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया ठंड से मौत का अंदेशा लगाया जा रहा है। लोगों से पूछताछ कर मृतक की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।


संबंधित आलेख: