• Home
  • News
  • Nainital: Major accident in Jeolikot area! Truck full of cylinders fell into ditch, three people narrowly escaped death

नैनीतालः ज्योलीकोट क्षेत्र में बड़ा हादसा! सिलिंडर से भरा ट्रक खाई में गिरा, बाल-बाल बची तीन लोगों की जान

  • Awaaz Desk
  • February 11, 2025 07:02 AM
Nainital: Major accident in Jeolikot area! Truck full of cylinders fell into ditch, three people narrowly escaped death

नैनीताल। नैनीताल के ज्योलीकोट क्षेत्र में देर रात एक सिलिंडर से भरा ट्रक गहरी खाई में गिर गया। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार सिलिंडर से भरा एक ट्रक देर रात भवाली से हल्द्वानी को जा रहा था। तभी ज्योलीकोट में पुलिस चैक पोस्ट के समीप ट्रक चालक को झपकी आ गई और ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। ट्रक की चपेट में आने से सड़क किनारे खड़ी सीज की गई पिकअप भी खाई में गिर गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर ट्रक में सवार तीनों लोगों को खाई से सुरक्षित निकाल लिया। एसओ रमेश बोरा ने बताया कि तीनों ट्रक सवार सुरक्षित हैं। जिनको निजी वाहन से हल्द्वानी भेज दिया गया है। ट्रक में खाली सिलिंडर होने के कारण बड़ा हादसा होने से टल गया। 


संबंधित आलेख: