नैनीतालः फड व्यवसायियों को दूसरी जगह शिफ्ट करने का जबरदस्त विरोध! प्रशासनिक अधिकारियों ने बताए नियम

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में मानस खण्ड के तहत पंत पार्क से नयना देवी मंदिर तक चल रहे सौंदर्यीकरण के तहत पंत पार्क से गुरुद्वारे तक लगने वाले फड़ व्यवसायियों को नगर पालिका द्वारा दूसरी जगह शिफ्ट करने को लेकर विवाद हो गया। हालांकि पूर्व में मुनादी कर फड़ को शिफ्ट करने की हिदायत दे दी गई थी। मौके पर पहुंची वरुणा अग्रवाल ने बताया कि हाईकोर्ट के दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए वेंडिंग जोन के कुछ जगह चिन्हित कर प्रपोजल शासन को भेजने के साथ ही फड़ व्यवसायियों के सत्यापन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सौंदर्यीकरण कार्य के चलते अभी अस्थायी तौर पर इन फड़ कारोबारियों को दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है। जैसे ही शासन से चिन्हित वेंडिंग जोन की संस्तुति मिलती है उन्हें सत्यापन के आधार पर शिफ्ट करने की प्रकिया शुरू कर दी जाएगी। वरुणा अग्रवाल ने कहा कि वैंडिंग नियमों का सख्ती से पालन कराने के साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।