• Home
  • News
  • National Games: Grand preparations for the closing ceremony! Bollywood stars will create a stir, Home Minister Shah will be present

नेशनल गेम्सः क्लोजिंग सेरेमनी की भव्य तैयारियां! बॉलीवुड स्टार मचायेंगे धूम, गृहमंत्री शाह रहेंगे मौजूद

  • Awaaz Desk
  • February 10, 2025 12:02 PM
National Games: Grand preparations for the closing ceremony! Bollywood stars will create a stir, Home Minister Shah will be present

हल्द्वानी। हल्द्वानी में राष्ट्रीय खेलों का समापन होना है, जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह प्रतिभाग करेंगे। 15000 से अधिक दर्शकों के बीच भव्य समापन कार्यक्रम होगा, जिसमें बॉलीवुड स्टार सुखविंदर सिंह, स्वेता महारा सहित कई प्रमुख कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। आज सर्किट हाउस में कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने खेल निदेशक, पुलिस विभाग, जिला प्रशासन के साथ विस्तार से बैठक करते हुए समापन कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने कहा कि समापन कार्यक्रम में क्राउड मैनेजमेंट, पार्किंग, यातायात व्यवस्था और वीआईपी की सुरक्षा सहित तमाम बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई है। जिसको लेकर सभी विभागों को और प्रशासन के अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई हैं। समापन कार्यक्रम ऐतिहासिक और भव्य हो इसके लिए हर प्रकार से मॉनिटरिंग की जा रही है। वहीं खेल निदेशक प्रशांत आर्य ने कहा कि खेल विभाग जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों में सहयोग प्रदान करेगा और राष्ट्रीय खेलों के समापन को भव्य बनाने में हर संभव सहयोग करेगा। 


संबंधित आलेख: