ऑपरेशन स्वास्थ्यः आंदोलनरत लोगों से मिले सीएम धामी! हर मांग पर विचार करने का दिया आश्वासन, कही बड़ी बात
देहरादून। स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर किए जाने की मांग को लेकर चौखुटिया से राजधानी देहरादून पहुंचे आंदोलनकारियों के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। इस दौरान सीएम धामी ने आंदोलनकारियों से स्थलीय निरीक्षण करने की बात कही। साथ ही स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को मजबूत करने और हर मांग पर विचार करने का आश्वासन दिया। बता दें कि हाल ही में सीएम धामी ने तत्काल प्रभाव से अस्पताल को अपग्रेड करने के लिए शासनादेश जारी कर दिया है। इसके तहत चौखुटिया अस्पताल की क्षमता 30 बेड से बढ़ाकर 50 बेड कर दी गई है। साथ ही तमाम आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाओं को चरणबद्ध रूप से सुदृढ़ करने का निर्णय लिया गया है। वहीं मुलाकात के दौरान सीएम धामी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि जनहित की हर मांग पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। सीएम धामी ने बताया कि इस विषय में वो खुद स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक करेंगे। साथ ही प्रगति की सीधे मॉनिटरिंग करेंगे। उन्होंने कहा कि चौखुटिया और आसपास के क्षेत्रवासियों की स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। इसके लिए एक्स-रे मशीन के संचालन की जिम्मेदारी उत्तराखंड कृषि उत्पादन विपणन परिषद को दी गई है।