हल्द्वानी में सालों बाद एक मंच पर आए छात्र-छात्राएं और गुरूजन! पुराने दिनों को किया याद, लिया आशीर्वाद

हल्द्वानी। आज हल्द्वानी के एक बैंक्वेट हॉल में भारतीय बाल विद्या मंदिर के पूर्व छात्र-छात्राओं ने अपने गुरुजनों के साथ माघ मास की खिचड़ी के सहभोज का आयोजन किया। इस दौरान 1974 से लेकर 1990 तक के विद्यार्थी एवं गुरुजनों ने कार्यक्रम में शिरकत की और अपने पुराने दिनों को पुनः याद किया। कार्यक्रम में गुरुजनों में आरपी जोशी, रमेश पांडेय, रमा पंत, चंपा साह, सवितेश गुरुरानी आदि शामिल हुए। वहीं पूर्व छात्रों में कमल उप्रेती, कैनेडी, संदीप भंडारी, भूपेश पांडेय, भूपेश जोशी, आभा भैसोड़ा, प्रकाश भट्ट, नवीन पाण्डे, सुमन, प्रभा, अशोक जैन, अमित, योगेश, रोबर्ट, भुवन थुवाल, शेखर भट्ट, मंजुल कांडपाल, प्रियंका जोशी, ख़ज़ान पांडेय आदि मौजूद रहे।