इस बार चुनावों के रिजल्ट में जनता से मिली सौगात, खुश हुए A, B और C

नई दिल्ली। अक्सर चुनावों के रिजल्ट को लेकर कहीं ख़ुशी और कभी गम का मौहोल रहता है। लेकिन इस बार यानि कल से अभी तक चुनावी रिजल्ट में टॉप पार्टियां कहीं हारी तो कहीं जीती है। जिसमें कहना गलत नहीं होगा कि A-B-C यानि आप-बीजेपी-कांग्रेस तीनों पार्टियां चुनावी समर में कहीं न कहीं सफल हुई है। जैसे कल यानि बुधवार को A - यानि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली एमसीडी चुनाव में अपना झंडा बुलद किया, तो वहीं आज यानि बृहस्पतिवार को B- यानि बीजेपी ने गुजरात में बम्पर जीत दर्ज कर कमल खिला दिला दिया। तो C- यानि कांग्रेस ने भी हिमाचल प्रदेश में जीत दर्ज कर सरकार बनाने में अहम् रोल अदा किया। जिसको लेकर तीनों पार्टियों ने कहीं-कहीं अपनी अहमियत का लोहा मनवाया है।
A- आप ने दिल्ली में लहराया परचम !
दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों के लिए मतगणना में आम आदमी पार्टी ने बहुमत हासिल किया है। आप के 134 उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की, भारतीय जनता पार्टी ने 104 सीटें जीती और कांग्रेस ने भी 9 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं, 3 सीट पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने कब्जा जमाया है।
B- बीजेपी ने गुजरात में प्रचंड बहुमत के साथ खिलाया कमल !
गुजरात में भाजपा ने 156 सीटों के साथ जीत का नया रिकॉर्ड बना दिया है। जिसमें कांग्रेस को 17 में से 16 में जीत दर्ज कर एक पर आगे चल रही है, आप ने 5 सीटें जीती है, और अन्य के खाते में 4 सीटें आयी है। आपको बता दें, कांग्रेस ने 1985 में माधव सिंह सोलंकी की अगुआई में 149 विधानसभा सीटें जीती थीं। वहीं, नरेंद्र मोदी के CM रहते भाजपा ने 2002 के चुनाव में 127 सीटें जीती थीं। इस जीत के साथ भाजपा ने दोनों रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
C- कांग्रेस की बात करें तो कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश में कड़ी टक्कर के साथ चुनावी समर में बीजेपी को पिछाड़ दिया है। अभी तक के आंकड़ों के अनुसार, कांग्रेस सबसे ऊपर लीड लेकर 40 के आंकड़े को छुए हुए है, जबकि बीजेपी 25 सीटों पर सिमटती दिख रही है। यहां आम आदमी पार्टी अपना खाता तक नहीं खोल पाई है। जबकि अन्य ने 3 सीटों पर जीत दर्ज करवाई है।