• Home
  • News
  • Uttarakhand: Big fire in Haridwar! 13 huts burnt to ashes, fire also blazed in the forest in Barakot of Champawat

उत्तराखण्डः हरिद्वार में बड़ा अग्निकाण्ड! 13 झोपड़ियां जलकर हुईं राख, चंपावत के बाराकोट में जंगल में भी धधकी आग

  • Awaaz Desk
  • February 10, 2025 05:02 AM
Uttarakhand: Big fire in Haridwar! 13 huts burnt to ashes, fire also blazed in the forest in Barakot of Champawat

हरिद्वार। हरिद्वार में एक बड़ा अग्निकाण्ड हो गया, यहां पंतद्वीप मैदान में झुग्गी झोपड़ियों में आग धधक गयी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी। इस अग्निकाण्ड में करीब दर्जन भर झोपड़ियां जलकर राख हो गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम भी कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। इस दौरान झुग्गी झोपड़ियां में रखा सामान भी जलकर राख हो गया। जानकारी देते हुए हरिद्वार कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि पंतद्वीप में बीती रात झोपड़ियों में लगी आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका। हालांकि तब तक अधिकांश झोपड़ियां जल गई थी। आग से झोपड़ियों में रखा सामान भी स्वाहा हो गया है। दरअसल झोपड़ियां एक दूसरे से सटी हुई थी। एक झोपड़ी में आग लगते ही हवा के कारण दूसरी झोपड़ियों में पहुंच गई। आसपास लोगों ने पहले खुद आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग विकराल होने पर सफलता नहीं मिली। जिसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। लेकिन फायर ब्रिगेड के पहुंचने तक 13 झोपड़ियां जलकर राख हो गई थी। झोपड़ियों में गैस सिलेंडर भी रखे मिले। प्रथम दृष्टया में आग के एक झोंपड़ी में शार्ट सर्किट होने से लगना बताया जा रहा है।

इधर चंपावत के बाराकोट में जंगल में भीषण आग धधक गयी। इस दौरान आग के विद्युत सब स्टेशन के करीब पहुंचने पर हड़कंप मच गया। रविवार रात करीब 9 बजे के लगभग अचानक बाराकोट के विद्युत सब स्टेशन के पास के जंगल में भीषण आग लग गई, देखते ही देखते आग काफी बड़े भूभाग में फैल गई। 


संबंधित आलेख: