• Home
  • News
  • Uttarakhand: Big success of Haridwar Police! Vehicle theft gang busted, four arrested

उत्तराखण्डः हरिद्वार पुलिस की बड़ी सफलता! वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार

  • Awaaz Desk
  • January 30, 2025 10:01 AM
Uttarakhand: Big success of Haridwar Police! Vehicle theft gang busted, four arrested

हरिद्वार। हरिद्वार के सिडकुल थाना पुलिस ने वाहन चोरी के मामलों में बड़ी कार्रवाई करते हुए चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की जांच और आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की 08 मोटरसाइकिल और 01 स्कूटी बरामद की गई है। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशन में लंबे समय से संदिग्धों पर नजर रखी जा रही थी, जिसके बाद पुलिस टीम ने 28 जनवरी की रात चेकिंग के दौरान गिरोह के सदस्यों को धर दबोचा। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नशे के आदी हैं और अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि सिडकुल थाना क्षेत्र में लंबे समय से बाइक चोर गिरोह की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी। संदिग्ध व्यक्तियों से लगातार पूछताछ और गश्त बढ़ाने के बाद पुलिस को अहम सुराग मिले, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सौरभ कुमार, सोहेल, राहिल और हर्ष यादव के रूप में हुई है। सात बरामद बाइक चोरी के मामलों में दर्ज थीं, जबकि दो के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। 


संबंधित आलेख: