• Home
  • News
  • Uttarakhand Breaking: STF and police caught ganja worth crores! Smuggler made big revelations during interrogation

उत्तराखण्ड ब्रेकिंगः एसटीएफ और पुलिस ने पकड़ा करोड़ों का गांजा! पूछताछ में तस्कर ने किए बड़े खुलासे

  • Awaaz Desk
  • April 11, 2025 08:04 AM
Uttarakhand Breaking: STF and police caught ganja worth crores! Smuggler made big revelations during interrogation

रुद्रपुर। कुमाऊं एसटीएफ ने पुलभट्टा थाना पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई में एक करोड़ से अधिक कीमत के गांजे के साथ एक तस्कर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्कर के पास से करीब साढ़े 435 किलो गांजा बरामद किया है। थाना पुलभट्टा में पकड़े गए तस्कर के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। बरामद गांजा अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी बताई जा रही है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा के मुताबिक एसटीएफ कुमाऊं और पुलिस ने झारखंड से गांजे की तस्करी की सूचना पर थाना पुलभट्टा में उत्तर प्रदेश की सीमा पर घेराबंदी की। इस दौरान एसटीएफ की सूचना पर सीओ बीएस धौनी भी पहुंच गए। यहां कंटेनर को रोक एसटीएफ ने उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए चालक ने अपना नाम राजू पुत्र रहमत अली निवासी ग्राम वेलवा थाना फरधान लखीमपुर खीरी यूपी बताया है। पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया तस्कर लंबे समय से केलाखेड़ा, बाजपुर क्षेत्र में गांजे की सप्लाई कर रहा है। पुलिस पूछताछ में तस्कर ने बताया कि वह झारखंड से गांजा लेकर बाजपुर जा रहा था। इससे पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।


संबंधित आलेख: