• Home
  • News
  • Uttarakhand: Dispute between two parties in Rudrapur! Firing in the middle of the night created panic, senior police officers reached the hospital

उत्तराखण्डः रुद्रपुर में दो पक्षों के बीच विवाद! आधी रात में फायरिंग से मचा हड़कंप, अस्पताल पहुंचे पुलिस के आलाधिकारी

  • Awaaz Desk
  • September 18, 2024 06:09 AM
Uttarakhand: Dispute between two parties in Rudrapur! Firing in the middle of the night created panic, senior police officers reached the hospital

रुद्रपुर। रुद्रपुर के मल्सी में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया, जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर कई राउंड फायरिंग की। मारपीट में दोनों ही पक्षों के आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने दोनों ही पक्षों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर शाम मलसी गांव में नबी हसन खां और मो. खुर्शीद के बीच विवाद हो गया। जिसके बाद दोनों पक्षों के लोग आमने सामने आ गए। बताया जा रहा है कि एक पक्ष मदरसे में हुए बच्चियों के यौन शौषण के मामले में पैरवी कर रहा था और दूसरा पक्ष इससे नाराज था। दोनों के बीच तनातनी चल रही थी और दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। इस दौरान दोनों के बीच जमकर मारपीट हो गई। आरोप है कि एक पक्ष की ओर से दूसरे पक्ष पर पथराव के साथ ही फायरिंग की। जिसमें शाहिद अहमद, मोहम्मद यूसुफ, कबीर अहमद घायल हो गए। शाहिद को छर्रे लगने की बात सामने आ रही है। दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया और उनका इलाज चल रहा है। इधर जिला अस्पताल में लोगों की भीड़ जमा हो गई। घायल पक्ष के मोहम्मद हुसैन और आफरीन ने बताया कि दूसरा पक्ष शाम से ही मारपीट करने की ताक में घूम रहा था। इसके लिए बाहर से लड़कों को बुलाया गया था। इस पक्ष के घर से लड़कों ने चार से पांच राउंड फायरिंग की गई।


संबंधित आलेख: