• Home
  • News
  • Uttarakhand: Encounter between police and miscreants in Dehradun! History sheeter was shot in the leg, SSP reached the spot

उत्तराखण्डः देहरादून में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़! हिस्ट्रीशीटर के पैर में लगी गोली, मौके पर पहुंचे एसएसपी

  • Awaaz Desk
  • December 12, 2024 07:12 AM
Uttarakhand: Encounter between police and miscreants in Dehradun! History sheeter was shot in the leg, SSP reached the spot

देहरादून। उत्तराखण्ड में एक बार फिर बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है। राजधानी देहरादून में देर रात हुई मुठभेड़ के बाद एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। खबरों के मुताबिक देहरादून देहात क्षेत्र के मांडुवाला में चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस और बदमाश की मुठभेड़ हुई। पुलिस को भारी पड़ता देख बदमाश मौका पाकर फरार हो गया। पुलिस ने चेकिंग अभियान जारी रखा। इस बीच सेलाकुई थाना क्षेत्र के भाऊवाला में पुलिस की बदमाश के साथ फिर मुठभेड़ हुई। इस दौरान गोलीबारी में बदमाश के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने बदमाश को इलाज के लिए प्रेमनगर अस्पताल में भर्ती कराया है। मुठभेड़ की सूचना पाकर एसएसपी अजय सिंह भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद अस्पताल पहुंच कर बदमाश से पूछताछ की गई। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मुठभेड़ में घायल बदमाश थाना क्लेमेंटाउन का हिस्ट्रीशीटर है। उस पर गैंगस्टर समेत कई संगीन अपराध दर्ज हैं। बदमाश की पहचान लक्ष्मण सिंह रावत उर्फ लकी के रूप में हुई है। लक्ष्मण पर चोरी, नकबजनी, एनडीपीएस एक्ट, गैंगस्टर, अनैतिक देह व्यापार समेत कुल 14 मुकदमे दर्ज हैं। 04 दिसंबर को सेलाकुई में हुई नकबजनी की घटना में भी लक्ष्मण सिंह का शामिल होना पुलिस ने बताया है। लगातार पुलिस द्वारा इस बदमाश की तलाश की जा रही थी।


संबंधित आलेख: