• Home
  • News
  • Uttarakhand: Girl's honor looted after befriending her on Instagram! Youth from Saharanpur arrested

उत्तराखंडः इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर लूटी युवती की आबरू! सहारनपुर का युवक गिरफ्तार

  • Awaaz Desk
  • January 30, 2025 01:01 PM
Uttarakhand: Girl's honor looted after befriending her on Instagram! Youth from Saharanpur arrested

मसूरी। मसूरी पुलिस ने 19 साल की युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को सहारनपुर से गिरफ्तार किया है। कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया कि 19 साल की युवती ने 4 जनवरी को मसूरी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी कि सहारनपुर निवासी आकिब पुत्र इमरान द्वारा देहरादून डालनवाला निवासी युवती से इंस्टाग्राम के माध्यम से दोस्ती की थी। कुछ समय के बाद दोस्ती लव स्टोरी में तब्दील हो गई। उन्होंने बताया कि आकिब कई बार युवती को बहला फुसलाकर मसूरी और अन्य जगह घूमाने के लिए ले गया, वहां उसने युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए। कोतवाल ने बताया कि जब युवती ने आकिब से शादी करने के लिए कहा तो आकिब ने उसके साथ मारपीट की और उसे जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद पीड़ित युवती ने कई बार आकिब से उसके साथ शादी करने की गुहार लगाई, परंतु आकिब ने मना कर दिया। जिसके बाद पीड़ित युवती द्वारा  कोतवाली में तहरीर दी गई। कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया कि उनके द्वारा एसआई ज्योती पवार के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा आरोपी आकिब को सहारनपुर से देर रात को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपी पर आईपीसी की धारा 323, 376 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और उसे देहरादून न्यायालय पेश किया गया, जहां से उसको जेल भेज दिया गया है।


संबंधित आलेख: