• Home
  • News
  • Uttarakhand: Haldwani Police gets big success in cyber fraud case! Six vicious thugs arrested

उत्तराखण्डः साइबर ठगी के मामले में हल्द्वानी पुलिस को मिली बड़ी सफलता! छह शातिर ठग गिरफ्तार

  • Awaaz Desk
  • January 30, 2025 01:01 PM
Uttarakhand: Haldwani Police gets big success in cyber fraud case! Six vicious thugs arrested

हल्द्वानी। पुलिस और एसओजी को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। पुलिस ने साइबर फ्रॉड में इस्तेमाल होने वाले फर्जी खाता खोलने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस की गिरफ्त में गैंग के मास्टरमाइंड सहित 6 शातिर ठग आये हैं। पूछताछ में पता चला है कि आरोपी लोगों के फर्जी आधार कार्ड बनाकर बाजार की दुकानों की फोटो खींचकर उद्यम विभाग में फर्जी रजिस्ट्रेशन करते थे और इन्हीं फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर अलग-अलग बैंकों में अकाउंट खुलवाकर उसका एटीएम चेक बुक अपने गैंग के सदस्य चार्ली को भेजते थे। प्रति करंट अकाउंट पर अकाउंट खोलने वाले व्यक्ति को खाता देने पर ढाई हजार रुपए नगद मिलते थे और बाद में लेनदेन का 10 से 15 प्रतिशत हिस्सा भी मिलता था। मामला पुलिस के संज्ञान में आने के बाद जब पुलिस टीम गठित कर हल्द्वानी चौपला चौराहे के पास कमरे में छापेमारी की तो 6 लोगों से अलग-अलग बैंकों के एप्लीकेशन फॉर्म, आधार कार्ड, स्टैंप और उद्यम विभाग के फर्जी रजिस्ट्रेशन और अन्य सामग्री प्राप्त हुई है। इस पूरे मामले में फर्जी आधार कार्ड और उद्यम विभाग के फर्जी सर्टिफिकेट बनाने वाले व्हाट्सएप यूजर सरगना चार्ली उर्फ केके को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है, सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। 
 


संबंधित आलेख: