• Home
  • News
  • Uttarakhand: The prisoner who escaped from Haridwar jail was finally caught! Police arrested after the encounter

उत्तराखण्डः आखिरकार पकड़ा गया हरिद्वार जेल से फरार कैदी! मुठभेड़ के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

  • Awaaz Desk
  • January 31, 2025 08:01 AM
Uttarakhand: The prisoner who escaped from Haridwar jail was finally caught! Police arrested after the encounter

हरिद्वार। हरिद्वार से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां रामलीला मंचन के दौरान जेल की दीवार फांदकर फरार हुए कैदी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। खबरों के मुताबिक बीती रात भेल सेक्टर 2 में काली मंदिर तिराहे के पास खाली पड़े मैदान में पुलिस और कैदी के बीच मुठभेड़ हो गई। जवाबी कार्रवाई में फरार कैदी के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसके बाद कैदी को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती किया गया, जहां से उसे ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया गया। बता दें कि पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश पंकज वाल्मीकि कुख्यात प्रवीण बाल्मीकि के लिए काम करता है। लक्सर के इस्माइलपुर का रहने वाला पंकज बीते साल अक्टूबर माह में रोशनाबाद जेल से उस समय फरार हो गया था, जब जेल में रामलीला का मंचन चल रहा था। इसके साथ एक और कैदी रामकुमार भी फरार हो गया था, जिसे हरिद्वार पुलिस ने जगाधरी पुलिस की मदद से पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। 


संबंधित आलेख: