उत्तराखण्डः सड़क निर्माण न होने से भड़के ग्रामीण! देवप्रयाग विधायक का आवास घेरा, नारेबाजी के बीच प्रदर्शन

देवप्रयाग। देवप्रयाग विधानसभा के अंतर्गत सुनार गांव, सिरनी गांव, दंदेली और भडोली गांव के ग्रामीणों ने 19 साल पहले स्वयं के संसाधनों से 2 किलोमीटर सड़क निर्माण किया था। वहीं 19 साल पहले बनी सड़क आज भी जस की तस है। ग्रामीणों का आरोप है कि अभी तक इस सड़क मार्ग पर कोई निर्माण कार्य नहीं हो पाया है, जिसके चलते इस सड़क मार्ग पर आपातकालीन स्थिति में 108 वाहन नहीं आ पाती है। जिसको लेकर कई बार स्थानीय जनता देवप्रयाग विधायक सहित सरकार से इस सड़क को बनाने की मांग कर चुके हैं लेकिन ग्रामीणों को निराशा ही हाथ लगी। ऐसे में चार गांव ग्रामीणों ने आक्रोश ने रैली निकालकर विधायक विनोद कंडारी के आवास का घेराव कर दिया। इस दौरान विधायक आवास बंद होने पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने जमकर नारेबाजी की। वहीं सामाजिक कार्यकर्ता गणेश भट्ट ने कहा कि 19 साल पहले बनी रोड आज तक नहीं बन पाई है और इस रोड के न बनने से स्थानीय जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द सड़क निर्माण कार्य नहीं होता है तो इसके लिए फिर से ग्रामीणों को उग्र आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा।