• Home
  • News
  • Bihar: Before elections, Tej Pratap Yadav's new style goes viral! The video of him planting paddy in the field is getting a strong response

बिहारः चुनाव से पहले तेज प्रताप यादव का नया अंदाज वायरल! खेत में धान लगाते वीडियो को मिल रही तगड़ी प्रतिक्रिया

  • Awaaz Desk
  • August 03, 2025 08:08 AM
Bihar: Before elections, Tej Pratap Yadav's new style goes viral! The video of him planting paddy in the field is getting a strong response

शाहपुर। बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में राजनीतिक दल मतदाताओं में पकड़ बनाने के भरसक प्रयास में जुटे हुए हैं। इस बीच लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव का अनोखा अंदाज देखने को मिला है। एक कार्यक्रम से वापस आ रहे तेज प्रताप ने रास्ते में महिलाओं को खेत में धान लगाते देखा तो उन्होंने गाड़ी रुकवा दिया और धान की रोपाई करने लगे। इसका वीडियो भी उन्होंने एक्स हैंडल पर शेयर किया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार तेज प्रताप यादव आरा के शाहपुर विधानसभा में जन संवाद यात्रा के दौरान अनोखा अंदाज में नजर आए। शाहपुर विधानसभा इलाके में रास्ते के खेतों में धान की रोपनी करती महिलाओं को देखकर वे खुद को रोक ना पाए और खेत में धान की रोपाई करने लगे। अपने चिर परिचित अंदाज में सफेद कुर्ता-पायजामा और पीली टोपी पहने तेज प्रताप गाड़ी से उतरे और खेत में उतर लग गए औरतों के साथ धान रोपने में। लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे को रोपनी करते देख किसान हैरान रह गए। तेज प्रताप को देख किसी को यकीन नहीं हुआ कि लालू यादव के बेटे उनके साथ खेत में धान लगा रहे हैं। खेत में तेज प्रताप ने न सिर्फ रोपनी की, बल्कि किसान महिलाओं से उनका हालचाल भी पूछा और उनके साथ काम करने का वादा भी किया। तेज प्रताप के इस पल को अपने एक्स अकाउंट पर वीडियो के साथ साझा किया, जिसमें लिखा ‘आज जिला आरा के शाहपुर विधानसभा जन संवाद यात्रा के लिए जाने के क्रम में रास्ते में रुककर धान फसल की रोपनी करते हुए किसान महिलाओं से उनका हाल चाल जाना और साथ ही उनके साथ मैने भी खेत मे जाकर धान फसल की रोपनी किया’। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 


संबंधित आलेख: