• Home
  • News
  • Bihar: Morning-evening walk banned in Gandhi Maidan, Patna till August 14! Administration issued order, know the reason

बिहारः पटना के गांधी मैदान में 14 अगस्त तक मॉर्निंग-इवनिंग वॉक पर लगाई गई रोक! प्रशासन ने जारी किया आदेश, जानें क्या है वजह

  • Awaaz Desk
  • August 01, 2025 11:08 AM
 Bihar: Morning-evening walk banned in Gandhi Maidan, Patna till August 14! Administration issued order, know the reason

पटना। बिहार की राजधानी पटना से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां गांधी मैदान में आगामी 14 अगस्त तक मॉर्निंग-इवनिंग वॉक पर प्रशासन ने रोक लगा दी है। पटना जिला प्रशासन की ओर से सूचना जारी करते हुए तत्काल प्रभाव (शुक्रवार, 01 अगस्त, 2025) से गांधी मैदान में आम लोगों की एंट्री पर रोक लगा दी है। इसके पीछे का कारण स्वतंत्रता दिवस की तैयारी है। जिला प्रशासन की ओर से बताया गया कि 15 अगस्त को सुबह 9 बजे गांधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया जाना है। यह राजकीय समारोह पटना के गांधी मैदान में वृहद स्तर पर मनाया जाता है। अभी गांधी मैदान में परेड का पूर्वाभ्यास हो रहा है एवं अंतिम पूर्वाभ्यास 13 अगस्त 2025 को पूर्वाह्न 9 बजे होगा। कहा गया कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से गांधी मैदान में तत्काल प्रभाव से दिनांक 14 अगस्त 2025 तक मॉर्निंग एवं इवनिंग वॉकर्स तथा अन्य प्रयोजनों से आने वाले व्यक्तियों सहित आम लोगों के लिये प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। दिनांक 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान आम दर्शकों के प्रवेश के लिए गांधी मैदान खुला रहेगा। बता दें कि हर साल स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के मौके पर इस तरह का आदेश पटना जिला प्रशासन की ओर से जारी किया जाता है। सुरक्षा की दृष्टि से ऐसे निर्णय लिए जाते हैं। इसी क्रम में हर साल की तरह इस बार भी ऐसा आदेश जारी किया गया है। राजधानी वासियों को अब मॉर्निंग-इवनिंग वॉक के लिए दूसरे नजदीकी पार्क में 15 दिनों के लिए जाना पड़ेगा।


संबंधित आलेख: