उत्तराखण्डः सोशल मीडिया पर अश्लीलता परोसने वाला अमजद गिरफ़्तार! पुलिस ने दिया कड़ा संदेश

रुड़की। रुड़की पुलिस ने सोशल मीडिया पर अश्लील और समाज विरोधी कंटेंट फैलाने वालों को कड़ा संदेश दिया है। रुड़की क्षेत्र के पठानपुरा निवासी अमजद नाम के युवक को अश्लील और आपत्तिजनक वीडियो अपलोड करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का यूट्यूब और फेसबुक पेज अमजद 9211 कॉमेडी अब पुलिस कार्रवाई का केंद्र बन गया है। दरअसल पठानपुरा इलाके के रहने वाले अमजद जो फेसबुक पर ‘9211 कॉमेडी रील्स’ और यूट्यूब पर ‘अमजद 9211’ नाम से पेज और चैनल चला रहा था। आरोप है कि अमजद लगातार गाली-गलौच, अश्लीलता और समाज विरोधी वीडियो पोस्ट कर रहा था। वहीं शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आ गई और मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के आदेश दिए। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने कहा कि पुलिस की स्पष्ट चेतावनी है कि सोशल मीडिया पर अश्लील या भ्रामक कंटेंट डालने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी।