• Home
  • News
  • Bihar: Defence Minister Rajnath Singh openly challenged Rahul Gandhi from Patna! Said- If you have the courage to explode an atom bomb, then why delay?

बिहारः रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पटना से राहुल गांधी को दी खुली चुनौती! कहा- अगर एटम बम फोड़ने की हिम्मत है, तो देर किस बात की?

  • Awaaz Desk
  • August 02, 2025 11:08 AM
Bihar: Defence Minister Rajnath Singh openly challenged Rahul Gandhi from Patna! Said- If you have the courage to explode an atom bomb, then why delay?

पटना। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज बिहार के दौरे पर रहे। यहां पटना में एक कार्यकम के दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोला है। उन्होंने राहुल गांधी से पूछा कि उनके पास सबूतों का परमाणु बम है तो साबित करें कि चुनाव आयोग बिहार में मतदान चोरी कर रहा है। राहुल गांधी को तुरंत इस मुद्दे पर डेटोनेटिंग कर जवाब देना चाहिए। उन्हें बस यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इस काम में वह खुद सुरक्षित रहें। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कटाक्ष करते हुए कहा कि राहुल गांधी कहते हैं कि उनके पास एटम बम है। अगर ऐसा है, तो उन्हें तुरंत उसे फोड़ देना चाहिए। उन्हें बस यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वह खुद खतरे से दूर रहें। उन्होंने कहा कि देश को राहुल गांधी के पिछले बयानों की याद है। रक्षा मंत्री ने कहा कि उन्होंने संसद में भूकंप आने की धमकी दी थी, लेकिन जब उन्होंने अपनी बात रखी, तो वह एक बेकार बात साबित हुई। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत का चुनाव आयोग एक ऐसी संस्था है, जो निर्विवाद ईमानदारी के लिए सम्मानित है। राजनाथ सिंह ने कहा कि राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से कराने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। विपक्ष के नेता को किसी संवैधानिक संस्था के बारे में निम्न स्तर की बयानबाजी करना शोभा नहीं देता। उन्होंने कांग्रेस नेता को याद दिलाया कि उनकी अपनी पार्टी के हाथ खून से रंगे हैं, जिन्होंने 1975 में आपातकाल लगाकर लोकतंत्र की हत्या करने की कोशिश की थी। उन्होंने बिहार में 20 साल के शासन के दौरान राज्य को पटरी पर लाने में मदद करने के लिए गठबंधन सहयोगी नीतीश कुमार की भी प्रशंसा की। 


संबंधित आलेख: