• Home
  • News
  • Tejashwi Yadav's troubles increase before Bihar assembly elections! Election Commission issues notice to him in the case of two voter cards

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले तेजस्वी यादव की बढ़ीं मुश्किलें! दो वोटर कार्ड के मामले में चुनाव आयोग ने थमाया नोटिस

  • Awaaz Desk
  • August 03, 2025 12:08 PM
Tejashwi Yadav's troubles increase before Bihar assembly elections! Election Commission issues notice to him in the case of two voter cards

पटना। बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में राजनीतिक हलचल बढ़ती जा रही है। इस बीच आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ती हुई दिख रही हैं। चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस जारी किया है और 2 वोटर आई कार्ड के संबंध में जवाब मांगा है। चुनाव आयोग के अनुसार तेजस्वी यादव की प्रेस वार्ता के दौरान दिखाए गए ईपिक संख्या आरएबी 916120 की जांच की जाएगी। आयोग ने तेजस्वी यादव से इसकी मूल प्रति मांगी हैए जिसके लिए चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया है। चुनाव आयोग की प्राथमिक जांच के अनुसार तेजस्वी को ईपिक कार्ड का विवरण (कार्ड की मूल प्रति सहित) आयोग को उपलब्ध कराने को कहा गया है ताकि इसकी गहन जांच की जा सके। दरअसल तेजस्वी यादव ने दावा किया था कि विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत जारी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में उनका नाम नहीं है। तेजस्वी ने शनिवार को पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि उन्होंने अपने इपिक नंबर आरएबी2916120  को चुनाव आयोग की वेबसाइट पर सर्च किया, लेकिन नो रिकॉर्ड फाउंड का मैसेज आया। इसी बात को लेकर उन्होंने आयोग पर सवाल उठाए थे। हालांकि, चुनाव आयोग ने उनके दावे को खारिज कर दिया था और कहा था कि तेजस्वी का नाम वोटर लिस्ट में मतदान केंद्र संख्या 204, क्रमांक 416 पर दर्ज है। उनका वैध EPIC नंबर RAB0456228 है। चुनाव आयोग के सूत्रों ने बताया था कि तेजस्वी ने पीसी के दौरान जो EPIC नंबर RAB2916120 दिखाया, वो पिछले 10 साल में कहीं रिकॉर्ड में नहीं है। जबकि तेजस्वी ने जिस  EPIC नंबर RAB0456228 के आधार पर 2015 और 2020 के विधानसभा चुनाव लड़े, वो आधिकारिक रिकॉर्ड में मौजूद है। 


संबंधित आलेख: