• Home
  • News
  • Nainital: Taxi and bike drivers reached SDM office! Opposed challan action

नैनीतालः एसडीएम कार्यालय पहुंचे टैक्सी बाइक चालक! चालानी कार्यवाही का किया विरोध

  • Awaaz Desk
  • August 01, 2025 01:08 PM
Nainital: Taxi and bike drivers reached SDM office! Opposed challan action

नैनीताल। शहर में पिछले दिनों जिला प्रशासन व परिवहन विभाग द्वारा 2017 के बाद पंजीकृत टैक्सी बाइकों के खिलाफ की गई चालानी कार्यवाही को लेकर आज टैक्सी बाइक यूनियन के अध्यक्ष व टैक्सी बाइक चालक एसडीएम कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने एसडीएम से वार्ता कर उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया। उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे टैक्सी बाइक यूनियन के अध्यक्ष संजय सिरोही ने कहा कि उनके द्वारा उच्च न्यायालय के आदेशों का पूरी तरह से पालन कराया जाएगा। वहीं मामले में एसडीएम नवाजिश खालिक का कहना है कि टैक्सी बाइक चालक संघ के पदाधिकारियों को उच्च न्यायालय के आदेशों से अवगत कराने के साथ ही उन्हें निर्देश दिए गए है कि अगर उनके द्वारा आदेशों का पालन नही किया जाता है तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।


संबंधित आलेख: